Tu Jhoothi Main Makkaar: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में पहली बार दिखी रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी, ओपनिंग डे पर ही मचाया धमाल

storyTu Jhoothi Main Makkaar: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में पहली बार दिखी रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी, ओपनिंग डे पर ही मचाया धमाल

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे और जब होली के मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया गया तो फिल्म ने रिलीज के साथ ही बंपर कमाल करना शुरू कर दिया. जी हां, 8 मार्च को फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और पहली बार दर्शकों ने रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी साथ देखी. फिल्म ने धमाकेदार एंट्री और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.


ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने मचाया धमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ट्रेलर और गानों ने फैन्स का दिल तो पहले ही लूट लिया था. इसके बाद फैन्स को इंतजार था तो सिर्फ फिल्म के रिलीज होने का और फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह कलेक्शन ओपनिंग डे के हिसाब से बहुत ही बेस्ट है. फिल्म ने ओपनिंग के साथ कार्तिक आर्यन की कमाई की थी लेकिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 15 करोड़ की कमाई कर ली है इसलिए यह फिल्म काफी आगे निकल गई है.


फैन्स को पसंद आई रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी
आपको बता दें कि फैन्स को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बेहद पसंद आई है. वहीं, अब फिल्म की बात करें तो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, एक चीज ये भी देखी जा सकती है कि फिल्म को होली का भरपूर फायदा मिला है फिल्म क्योंकि होली के मौके पर रिलीज हुई और फैन्स को फिल्म की कहानी और गाने के साथ ही रणबीर और श्रद्धा को साथ में देखना भी काफी पसंद किया है. बताते चलें कि फिल्म को होली की छुट्टियों का तो फायदा मिल गया है और अब वीकेंड का भी फायदा मिल सकता है. देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में कितना इजाफा होता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles