NDA की बढ़ेंगी मुश्किलें! अपना समर्थन वापस लेंगे सीएम नीतीश कुमार? कांग्रेस की ‘सलाह’ के बाद बिहार में सियासी हलचल

Lok Sabha2024 ElectionNDA की बढ़ेंगी मुश्किलें! अपना समर्थन वापस लेंगे सीएम नीतीश कुमार? कांग्रेस की 'सलाह' के बाद बिहार में सियासी हलचल

बिहार में सियासी हलचलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. क्या राज्य में सरकार बदलेगी, इस तरह की अटकलें सामने आ रही है. बता दें कि बिहार को मौजूदा प्रावधानों में विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र सरकार ने मना कर दिया है जिस वजह से बिहार में सियासी उथल-पुथल बढ़ गया है. इस मामले पर बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है.

क्या बोले बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने केंद्र की एनडीए सरकार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे और एनडीए सरकार से भी जेडीयू समर्थन वापस लें…’ बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैसे बयान के बाद से प्रदेश में सियासी तूफान आया है.

‘अब सीएम नीतीश कुमार को सोचना है’
आपको बता दें कि अखिलेश प्रसाद सिंह ने आगे कहा कि, ‘नीतीश कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन छोड़कर ‘एनडीए’ गठबंधन के पास इसीलिए गए थे क्योंकि जब डबल इंजन की सरकार बनेगी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त होगा और प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा. अब सीएम नीतीश कुमार को सोचना है कि क्या वह केंद्र की एनडीए सरकार से समर्थन वापस लेंगे या सीएम पद से इस्तीफा देंगे…’ बताते चलें कि केंद्र में एनडीए सरकार जेडीयू और टीडीपी के समर्थन के साथ ही बन पाई है, अगर जदयू समर्थन वापस लेता है तो मोदी सरकार पर खतरा मंडरा सकता है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मामले पर सियासत आगे और क्या रूप लेती है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles