BJP ने हरियाणा में लगाई हैट्रिक लेकिन कांग्रेस भी कम नहीं! सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत का रिकॉर्ड इस कांग्रेस विधायक के नाम

Lok Sabha2024 ElectionBJP ने हरियाणा में लगाई हैट्रिक लेकिन कांग्रेस भी कम नहीं! सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत का रिकॉर्ड इस कांग्रेस विधायक के नाम

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रच दिया है. प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन गई है. हरियाणा में जब से चुनाव हुए हैं तब से किसी भी पार्टी की हैट्रिक नहीं लगी है. भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो 2014 से लेकर 2024 के भी चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बना रही है. बता दें कि बीजेपी को हरियाणा में 48 सीटें, कांग्रेस को 37 सीटें, इनेलो को दो सीटें और अन्य को तीन सीटें मिली हैं. वहीं, प्रदेश में आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई है.

पीएम मोदी ने दी बधाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को फोन पर बधाई दी है. वहीं, सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर हरियाणा के नतीजों के बारे में उनको जानकारी दी. हालांकि, नतीजे के दूसरे दिन नायब सैनी ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी. वहीं, प्रदेश में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों में जश्न का माहौल देखने को मिला, जगह-जगह से जश्न की तस्वीर सामने आई.

सबसे ज्यादा मार्जिन से जीते मामन खान
आपको बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत का रिकॉर्ड फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मामन खान के नाम है. मामन खान ने 98 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया है. इसके बाद से उनके नाम सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. मामन खान ने हरियाणा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बंपर जीत हासिल की है. बताते चलें कि नायब सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, बाकी 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली है जिसमें से 11 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं, देखने वाली बात होगी कि आखिर हरियाणा में बीजेपी 3.0 का कार्यकाल कैसा रहता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles