हरियाणा में बीजेपी इतिहास रच चुकी है… प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है… जब तीसरी बार बीजेपी सरकार अस्तित्व में आई है… ना सिर्फ बीजेपी बल्कि हरियाणा के इतिहास में किसी भी पार्टी ने तीसरी बार लगातार सरकार नहीं बनाई है… अब जब हरियाणा में नई सरकार गठित हो चुकी है… नायब सैनी एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले चुके हैं…बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की कमान नायब सिंह सैनी को सौंपी गई है. नायब सैनी ने 13 मंत्रियों के साथ शपथ ली.
नायब कैबिनेट में कौन-कौन शामिल ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री के रूप में बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, आरती राव, श्याम सिंह राणा, डॉ. अरविंद शर्मा ने शपथ ली.. तो वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में राजेश नागर और गौरव गौतम ने शपथ थी.. कुल मिलाकर 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. सभी विधायकों को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई…
कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
आपको बता दें कि पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में हरियाणा की नायाब कैबिनेट ने शपथ ली… देशभर के तमाम बीजेपी के दिग्गज नेता इस पल के साक्षी बने… इस दौरान पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और नितिन गड़करी समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे… तो वहीं बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं को भी बुलाया गया था… कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेशवासी भी शामिल हुए…बताते चलें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की तो कांग्रेस के खेमे में 37 सीटें आईं. वहीं, इनेलो को 2 सीट मिली, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का तो खाता भी नहीं खुल पाया. बहरहाल, अब नायब सैनी ने हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली है, कैबिनेट में 11 मंत्री और 2 मंत्रियों को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है, देखने वाली बात होगी कि आखिर मंत्रिमंडल में किसको कौन-सा विभाग मिलता है.