झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. बता दें कि बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला विधानसभा सीट से टिकट दिया है. चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं, बाबूलाल मरांडी को धनवार से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
पहली लिस्ट में 66 कैंडिडेट्स के नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने जामताड़ी सीट से सीता सोरेन, कोडरमा से नीरा यादव, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, राजमहल से अनंत ओझा, झरिया से रागिनी सिंह, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम, चाईबासा से गीता बलमुचू, छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां, लिटिपाड़ा से बाबूधन मुर्मू, महेशपुर से नवनीत हेम्ब्रम, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, नाला से माधव चंद्र महतो, दुमका से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, मधुपुर से गंगा नारायण सिंग, देवघर से नारायण दास, गोड्डा से अमित कुमार मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है.
13 और 20 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को परिणाम
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो फेज में वोटिंग होनी है. वहीं, वोटिंग के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. पहले चरण में 43 सीटों और दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा. हरियाणा के बाद झारखंड में भी बीजेपी जीत का फॉर्मूला अपनाना चाहती है, इसलिए लगातार मंथन का दौर भी जारी है. बताते चलें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से लगभग सारी तैयारियां कर ली गई हैं, बीजेपी झारखंड में सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. सभी सीटों के लिए मंथन भी किया जा रहा है. बहरहाल, देखने वाली बात ये होगी कि जब झारखंड चुनाव के नतीजे आएंगे तो किस पार्टी की सरकार बनती है.