प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर रहे. पीएम के वाराणसी दौरे से पहले उनके संसदीय क्षेत्र में 10 हाथ वाले पोस्टर लगाए गए जिसमें मोदी सरकार के कार्यकाल की अलग-अलग योजनाओं को हाइलाइट किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी को युगपुरुष और शिवभक्त दिखाया गया है.
पीएम की तस्वीर में उनके कार्यकाल की छवि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी की जो 10 हाथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है उसके बारे में जानें तो बीजेपी के कई विकास के काम इसमें शामिल हैं. जैसे-
स्वच्छ भारत अभियान- एक हाथ में झाड़ू है, जो पूरे देश में स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान का प्रतिनिधित्व करती है.
अयोध्या का राम मंदिर- दूसरा हाथ राम मंदिर के चल रहे निर्माण का प्रतीक है जोकि एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक मील का पत्थर है.
डिजिटल उन्नति- इसके साथ ही एक हाथ में ये दिखाया गया कि यूपीआई ऐप कैशलेस अर्थव्यवस्था और डिजिटल भुगतान की दिशा में कदम बढ़ाता है.
मेक इन इंडिया- पीएम मोदी की तस्वीर में हाथ में विनिर्माण को बढ़ावा देने और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया गया है.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ- ये अभियान हर बेटी, महिला की सुरक्षा के लिए है, इसलिए पीएम के एक हाथ में बालिकाओं के कल्याण और शिक्षा की वकालत करता है जो लैंगिक समानता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.
काशी को करोड़ों की सौगात
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने काशी को करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने काशी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. बताते चलें कि पीएम मोदी ने काशी को करोड़ों की सौगात दी. विकास के लिए एक और कदम बढ़ाया गया है.