उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है कि यूपी में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा. अग्निवीर जवानों को यूपी में पुलिस और PAC में आरक्षण मिलेगा. बता दें कि सीएम योगी का कहना है कि, अग्निवीर योजना युवाओं में उत्साह है और कुछ राजनीतिक दल इसमें राजनीति कर रहे हैं.

यूपी में अग्निवीरों की ‘बल्ले-बल्ले’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा और PAC में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी. उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे.

अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण
आपको बता दें कि इससे पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 10% पद आरक्षित करने का फैसला किया था. हालांकि, विपक्ष लगातार इस पर हमलावर है और अभी भी विपक्ष नेताओं का कहना है कि, अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इस योजना को 24 घंटे के अंदर खत्म कर देंगे. बताते चलें कि अग्निवीर योजना को लगातार सियासी घमासान मचा रहता है. वहीं, हरियाणा सरकार ने भी अग्निवीरों को प्रदेश में आरक्षण देने की बात कही है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन आरक्षण के बाद अग्निवीर योजना को लेकर हो रही सियासत आगे क्या रूप लेती है.