Haryana CM: सीएम नायब सैनी की स्पीच के दौरान खड़े हो गए पार्षद, 10 मिनट तक रोकनी पड़ी स्पीच… जानिए पूरा मामला

Lok Sabha2024 ElectionHaryana CM: सीएम नायब सैनी की स्पीच के दौरान खड़े हो गए पार्षद, 10 मिनट तक रोकनी पड़ी स्पीच… जानिए पूरा मामला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. अब पार्षद भी सीएम के खिलाफ नजर आ रहे हैं, बात इतनी बढ़ गई कि सीएम पर पार्षद हावी पड़ गए और उन्हें करीब 10 मिनट तक अपनी स्पीच रोकनी पड़ी. दरअसल, हरियाणा के हिसार में राज्य स्तरीय नगरीय निकाय प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ. गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित हुए सम्मेलन में सीएम नायब सैनी समेत कई मंत्री पहुंचे थे. इसमें पार्षदों ने मानदेय को बढ़ाने को लेकर हंगामा कर दिया. सीएम नायब सैनी की किरकिरी करते हुए स्पीच के दौरान ही पार्षद खड़े हो गए और जमकर हंगामा किया. सभी पार्षद मानदेय बढ़ाने की बात पर अड़ गए.

पार्षदों की बात सुनकर सीएम ने कहा कि इस पर विचार करेंगे, कमेटी का गठन करेंगे लेकिन पार्षद कहां मानने वाले थे उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन अभी किया जाए और मानदेय अभी बढ़ाया जाए.

इसके बाद पार्षद हुटिंग करने लगे जिसके चलते सीएम को करीब 10 मिनट तक अपनी स्पीच रोकनी पड़ी. वहीं, हंगामा बढ़ता देख निकाय मंत्री सुभाष सुधा उठकर सीएम के पास मंच पर गए और उनसे दो से तीन मिनट तक बात की जिसके बाद सीएम ने कहा कि पूरा सम्मान देंगे और अपनी स्पीच को खत्म कर दिया. इससे पहले कार्यक्रम के शुरू होते ही फतेहाबाद के टोहाना और हिसार के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया जिनको पुलिस ने बाहर निकाल दिया. कुल मिलाकर विधानसभा चुनाव के हिसाब से भरे मंच पर सीएम की किरकिरी होना एक अलग ही संदेश देता है क्योंकि एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मेगा मंथन कर रही है तो अन्य विपक्षी दल भी सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में सीएम के ही खिलाफ जाना आगामी चुनाव में कुछ बड़ा संकेत दे सकता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles