हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पांच गारंटी लॉन्च की गई है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लिए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी लॉन्च की है जिसमें मुफ्त शिक्षा, इलाज समेत कई गारंटियां शामिल है.

हरियाणा के लिए AAP की 5 गारंटियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लिए 5 गारंटी लॉन्च की हैं. इन गारंटीयों की बात करें तो-
1- घरेलू श्रेणी के लिए मुफ्त बिजली
2- मोहल्ला क्लीनिक और मुफ्त इलाज
3- मुफ्त शिक्षा
4- हरियाणा की हर महिला को ₹1000 प्रति माह
5- युवाओं को रोजगार

कब होंगे हरियाणा में विधानसभा चुनाव?
आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा के चुनाव अक्टूबर महीने में हो सकते हैं जिसके लिए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. एक ओर जहां प्रदेश में बीजेपी सत्ता में फिर वापसी की सोच रही है तो वहीं कांग्रेस तरह-तरह के अभियान चला कर जनता को लुभा रही है, साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साध रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में पांच गारंटी लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही इनेलो और बीएसपी का गठबंधन हो गया है. कुल मिलाकर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सभी राजनीतिक दल एक्टिव है. बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है वो हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. बहरहाल, अब देखना होगा कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनती है.