कोर्ट में थी पेशी लेकिन ली मंत्री पद की शपथ, विपक्ष ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

0
211

बिहार में नई सरकार बनने के बाद मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की लेकिन मंत्रालय का विस्तार होते ही कैबिनेट में कानून मंत्री बनाए गए आरजेडी नेता और एमएलसी कार्तिकेय सिंह को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है जिसके बाद उन्हें 16 अगस्त को सरेंडर करना था लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए. हालांकि, इस मामले में जब कार्तिकेय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग में हलफनामा पेश किया है. इसमें मेरे खिलाफ कोई वारंट नहीं है. यह बातें अफवाह है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज

वहीं, इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा जा रहा है. जब उनसे इस मामलें को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस पर हमला बोलते हुए कहा कि, अगर कार्तिकेय सिंह के खिलाफ वारंट था तो उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए लेकिन उन्होंने कानून मंत्री के रूप में शपथ ले ली. सुशील मोदी ने आगे कहा कि, कार्तिकेय सिंह को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.

 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2014 में राजीव रंजन की किडनैपिंग हुई थी और इसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले में संज्ञान लिया था जिसमें एक आरोपी बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह शामिल है, इनके खिलाफ अदालत की ओर से वारंट जारी किया गया है. इस पर टिका-टिप्पणी का दौर इसलिए शुरू हो गया क्योंकि जब उन्हें अदालत में पेश होना था तब वो बिहार की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रहे थे.

Also Read -   Delhi Politics: दिल्ली में बाढ़ सोची समझी साजिश! बाढ़ को लेकर शुरू हुई राजनीति, AAP ने BJP पर जमकर कसा तंज...कही ये बड़ी बात...