यूपी के देवरिया जिले में एक साथ हुई 6 हत्याओं ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए साथी विपक्ष को सरकार को गिरने का मौका भी दे दिया इस हत्याकांड को लेकर अब सियासत शुरू हो चुकी है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रशासन के लापरवाही को लेकर शब्द बता दिया है बता दे की सीएम योगी दुख प्रकट करने बता दे की सीएम योगी के दुख प्रकट करने को लेकर भी तंज कसा है और इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपानीता अखिलेश यादव ने एक पर पोस्ट के जरिए लिखा कि देवरिया की घटना शासन की सफलता और कहीं ना कहीं प्रशासन के लापरवाही ऐसा निपटाता की वजह से घटित हुई है काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता एक युद्ध एक उच्च स्तरीय जांच की हत्याकांड की परतों के पीछे की पर उतर कर न्याय कर सकती है यह जांच तत्काल हो
आपको बता दें कि देवरिया के ग्राम पंचायत फतेहपुर के लहरा टोला के रहने वाले साधु दुबे अपनी 10 बीघा भूमि गांव के दूसरे टोल के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव को बेचकर उसके घर पर ही रहते थे इसका विरोध साधु के भाई सत्य प्रकाश दुबे कर रहे थे उसी को लेकर काफी दिनों से व्यवहार चल रहा था लेकिन प्रेमचंद यादव की दबंग पार्वती के चलते सत्य प्रकाश दुबे दबते थे हालांकि रखा धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और यही विवाद 6 लोगों की हत्या की वजह बन गया इन लोगों की हत्या की घटना में सिर्फ 35 मिनट का समय लगा