यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए भूपेंद्र सिंह चौधरी

0
398

उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भूपेंद्र सिंह चौधरी, सदस्य विधान परिषद को उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

यूपी में सियासी बदलाव तेज

उत्तर प्रदेश में सियासी बदलाव तेज हो गए हैं. दरअसल, साल 2024 में लोकसभा चुनाव हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए अपनी ओर से सारी कोशिश कर रही है. यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बीजेपी के नेता माने जाते हैं.

भूपेंद्र सिंह चौधरी का राजनीतिक सफर

आपको बता दें कि बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का राजनीतिक सफर लंबे समय से चल रहा है. ये पश्चिमी यूपी के मुस्लिम बहुल मुरादाबाद जिले के एक छोटे से गांव महेंद्री सिकंदरपुर से ताल्लुक रखते हैं. ये अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही आर एस एस से जुड़ गए और इन्होंने साल 1989 में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करी. पहले चौधरी ने जिला अध्यक्ष की कमान संभाली और अब वो प्रदेश अध्यक्ष के पद की कमान संभालेंगे.