PM on Congress: ‘आपके वोट ने मुझे दम दिया नहीं तो पहले यहां खून की होली होती थी…’, विपक्ष पर जमकर गरजे प्रधानमंत्री

Lok Sabha2024 ElectionPM on Congress: 'आपके वोट ने मुझे दम दिया नहीं तो पहले यहां खून की होली होती थी…', विपक्ष पर जमकर गरजे प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव के दौरान वार-पलटवार का दौर लगातार देखने को मिल रहा है. एक ओर सत्ताधारी बीजेपी पार्टी ‘अबकी बार एनडीए 400 पार’ का नारा लगा रही है तो वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सत्ता पर काबिज होने का दम भर रहे हैं. इसी कड़ी में चुनावी जनसभाएं भी हो रही हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने झारखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जनता से कहा कि, ‘ऐसा लग रहा है कि अपने जेएमएम और कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखा दिए…’

कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपनी जनसभा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस के समय यहां पर बम फटते थे और दिल्ली की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी. पीएम ने कहा कि जितने लेटर पाकिस्तान जाते थे, उधर से वो उतने आतंकी भेजता था और देश में खून की होली होती थी लेकिन आपके वोट ने मुझमें इतना दम भर दिया कि मैं आते ही कह दिया कि अब ये खेल नहीं चलेगा, नया भारत घर में घुसकर मारता है. पहले आतंकी हमलों के बीच डरपोक कांग्रेस की सरकार दुनिया भर में रोती थी आज पाकिस्तान दुनिया भर में रो रहा है…’

“मोदी मौज के लिए नहीं, मिशन के लिए”
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आपके आशीर्वाद से सीएम और पीएम के रूप में देशवासियों की सेवा करते हुए मुझे अब 25 साल हो जाएंगे. इन 25 सालों में आपका आशीर्वाद से मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा है. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी मौज के लिए नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ है. मैं तो गरीब का जीवन जी कर आया हूं इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा मेरे जीवन के अनुभव ही हैं…’ बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है, देखना होगा कि आखिर लोकसभा चुनाव के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में आते हैं.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles