लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की हार अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी की कथित अंदरूनी खींचतान और पीएम मोदी और सीएम योगी का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सदन में कटाक्ष किया. बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे…’ कहीं न कहीं अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर ये तंज कसा है
चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार- अखिलेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ‘चलने वाली नहीं बल्कि गिरने वाली सरकार’ है. और यह ‘साइकिल’ के भरोसे से ही चल रही है. उन्होंने कहा कि, साइकिल समाजवादी पार्टी के साथ-साथ टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) का भी चुनाव चिन्ह है. मौजूदा सरकार में टीडीपी मुख्य घटक दल है…’
जिस दिन साइकिल हट गई, सरकार कैसे चलाएंगे- अखिलेश
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘साइकिल ही आपकी सरकार चलवा रही है, जिस दिन साइकिल हट गई सरकार कैसे चलाएंगे? उन्होंने आगे बजट को लेकर कहा कि, मोदी सरकार का यह 11वां बजट है लेकिन फिर भी कोई नई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. सरकार बनने के बाद जो खुशी दिखाई देनी चाहिए थी वह भी दिखाई नहीं दे रही. अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के साथ नोंक-झोंक के दौरान पीएम का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सदन में कहा कि, आप अपने आपको ताकतवर कहते थे लेकिन जिसने लोकसभा चुनाव में हराया उसे हटा नहीं पा रहे…’ बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में सीएम योगी पर तंज कसा, देखने वाली बात होगी कि आखिर आगे इस पर और क्या राजनीति होती है.