टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली है । वैशाली ठक्कर नें उनके इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ससुराल सिमर का’ समेत कई चर्चित टीवी शो में वैशाली काम कर चुकी थीं।
और पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अभिनेत्री के शव को बरामद किया। घटनास्थल पर मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, लव लाइफ के चलते एक्ट्रेस ने फांसी लगाने का फैसला लिया. फिलहाल, तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें वैशाली ठक्कर फेमस शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का किरदार निभाती नजर आ चुकी है। इस शो से उन्हें काफी पहचान भी मिली थी। इस शो के बाद वह ये वादा रहा, ये हैं आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत में नजर आई। उनकी आत्महत्या की खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है।