Israel Attack Update: इजराइल पर हमले के बाद युद्ध जैसे हालात, तेल अवीव के लिए एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें…जानिए अपडेट

0
10101

इजराइल पर फिलिस्तीन के हमास लड़ाकों की ओर से शनिवार को अचानक हमला कर दिया गया जिससे युद्ध जैसे हालात बन गए. वहीं, इसको देखते हुए एयर इंडिया ने इजराइल के शहर तेल अवीव के लिए उड़ाने रद्द कर दी हैं. बता दें कि एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि, ‘7 अक्टूबर 2023, शनिवार को दिल्ली से तेल अवीव और तेल अवीव से दिल्ली वापसी की उड़ान A1140 को रद्द कर दिया गया है.’

‘हर संभव मदद की जा रही है’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने बयान में एयर इंडिया ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, ‘हमारे मेहमानों और क्रू मेंबर्स के हित और सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. यात्रियों को उनकी जरूरत के हिसाब से हर संभव मदद दी जा रही है…’

हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत
आपको बता दें कि फिलिस्तीन के लड़का संगठन हमास ने इजराइल पर किए अचानक हमले में कम से कम 7000 रॉकेट दागे जिससे इजराइल के 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, अब हमास के हमले के बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है. इतना ही नहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में आपातकाल की भी घोषणा कर दी है. बताते चलें कि अब दोनों ही ओर से हमले किए जा रहे हैं जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, ऐसे में यही अपील की जा रही है कि जल्द ही इजराइल में हालात सामान्य हो जाए ताकि लोग सुरक्षित रहे और किसी को कोई परेशानी न हो.

Also Read -   Sahara Group: लॉन्च हुआ सहारा के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए रिफंड पोर्टल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताई राहत की बात