हरियाणा में मतदान की तारीख बदल दी गई है. जी हां, पहले हरियाणा में 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के मतदान होना था लेकिन अब चुनाव आयोग ने तारीख बदलकर इसे 5 अक्टूबर कर दिया है और चुनाव के परिणाम जम्मू कश्मीर के परिणाम के साथ ही 8 अक्टूबर को आएंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की चुनाव तारीख को में कोई बदलाव नहीं किया गया है, बस मतगणना हरियाणा के साथ 8 अक्टूबर को होगी. चुनाव की तारीख बदलने पर हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग का धन्यवाद किया है.
5 अक्टूबर को मतदान, 8 को मतगणना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा के लिए मतदान के दिन को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2024 तक संशोधित किया और तदअनुसार जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का दिन 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक संशोधित किया गया. बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए निर्णय लिया गया जिसने अपने गुरु जंभेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है.
हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार?
आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत लगातार तेज है. बीजेपी एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस 70 पार सीटों का दम भर रही है. वहीं, अब कांग्रेस के 70 पार सीटों के बाद सीएम नायब सैनी ने 85 पार सीटें जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही अन्य क्षेत्रीय दल भी सत्ता पर काबिज होने की बात कर रहे हैं. बताते चलें कि हरियाणा में सभी दलों के बीच मुकाबला तगड़ा है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबके बीच प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनती है.