किसान अपनी कई मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं, किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी जुटा हुआ है. दिल्ली-हरियाणा और पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तनाती की गई है ताकि किसान दिल्ली की ओर ना बढ़ें. वहीं, किसान लगातार बॉर्डरों पर डटे हुए हैं. बता दें कि इसी कड़ी में केंद्र और किसानों के बीच रविवार को चौथे दौर की बैठक है.

केंद्र-किसानों के बीच वार्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र और किसानों के बीच तीन बार वार्ता हो चुकी है लेकिन हर बार बैठक का नतीजा बेनतीजा ही रहा है इसी कड़ी में रविवार को चौथे दौर की बैठक का आयोजन किया गया है. दरअसल, किसान सरकार से अपनी कई मांग कर रहे हैं और यह मांग आज से नहीं पिछले कई सालों से कर रहे हैं लेकिन सरकार ने किसानों के अभी इन मांगों को पूरा नहीं किया है इसलिए किसान सीधा आंदोलन पर आ गए हैं, हो सकता है कि रविवार को चौथे दौर की बैठक में कोई नतीजा निकल सके लेकिन पिछले तीन दौर की बैठक बेनतीजा रही हैं तो कुछ कहा भी नहीं जा सकता है.

मांगों को लेकर प्रदर्शन पर किसान
आपको बता दें कि अपनी कई मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन पर उतरे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें एमएसपी की गारंटी दी जाए, उनका कर्ज माफ किया जाए और भी कई ऐसी मांगे हैं जिसके लिए किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, इस पर सरकार का कहना है कि किसानों के प्रदर्शन के तरीके से आपत्ति है. वहीं, किसान एक बार फिर से अपना पूरा समय इस प्रदर्शन में ही लगा रहे हैं. बताते चलें कि चौथे दौर की बैठक के दौरान जो नतीजा निकलेगा उसमें देखना ये होगा कि किसान उस नतीजे से संतुष्ट हैं या नहीं.