अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से महारैली का आयोजन किया गया. इस दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन के बड़े नेताओं ने रैली को संबोधित किया और सत्ताधारी बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, ‘मैच फिक्सिंग की कोशिश हो रही है…’
क्या बोले राहुल गांधी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की कोशिश करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘वो मैच फिक्सिंग कर रहे हैं, अंपायर उनका. हमारे दो खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया गया है. यदि बीजेपी जीत गई तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा और लोगों के अधिकार छीन लिए जाएंगे. ये सामान्य नहीं, लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है…’
“180 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएंगे”
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘ये जो चुनाव हो रहा है, इसमें नरेंद्र मोदी जी मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. ये जो उनका 400 पार का नारा है, ये बिना ईवीएम के, बिना मैच फिक्सिंग के, बिना सोशल मीडिया के और प्रेस पर दबाव के बिना 180 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएंगे…’ बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम पर जमकर निशाना साधा है. बहरहाल, देखने वाली बात ये है कि आखिर इन सबका आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम पर क्या असर पड़ेगा? क्या टिका-टिप्पणी और आरोप-प्रत्यारोप से कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी हासिल होगी, या सिर्फ हवा-हवाई बातें बनकर रह जाएंगी. 4 जून को चुनाव के परिणाम में सब साफ हो जाएगा.