राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधा. दरअसल, पीएम मोदी राजस्थान के नागौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने मंच से इशारा करते हुए कहा कि, ‘इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया, चुनाव का समय आया है तो यह लोग बेमन से साथ-साथ फोटो खिंचवा रहे हैं…’ बता दें कि पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इनकी हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ, दिल में खटास है…’
इनके दिल में खटास है- पीएम मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में चर्चा में चल रही कथित ‘लाल डायरी’ का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘पिछले कई महीने से राजस्थान की लाल डायरी बड़ी चर्चा में है, बहुत सुर्खियों में है. लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को विस्तार से लिखा है तभी तो मुख्यमंत्री का अपना बेटा ये लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली…’
“मोदी के गारंटी कार्ड पर देश भरोसा करता है”
आपको बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है क्योंकि उसमें जमीनी सच्चाई है. एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है तो वहीं दूसरी तरफ मोदी का गारंटी कार्ड है. राजस्थान में कांग्रेस ने जनता को पांच साल तक विश्वासघात के सिवा कुछ नहीं दिया. बताते चलें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, देखने वाली बात होगी कि जब 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे तो राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी.