Rajasthan Assembly Election 2023: ‘राजस्थान में अपराधियों पर लगाम नहीं है,इस चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी तय…’, कांग्रेस पर भड़के सीएम शिवराज

Lok Sabha2024 ElectionRajasthan Assembly Election 2023: 'राजस्थान में अपराधियों पर लगाम नहीं है,इस चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी तय...', कांग्रेस पर भड़के सीएम शिवराज

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल लगातार तेज हो रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर कोटा में जमकर हमला बोला. शिवराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म बताया है. उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के लिए राष्ट्रीय शर्म है जबकि पीएम मोदी देश के गौरव हैं.’ बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान 23 नवंबर, बुधवार को राजस्थान के नैनवा कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

फाइल फोटो

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर प्रहार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘वर्तमान कांग्रेस सरकार में व्याप्त घोटाले भ्रष्टाचार और दलितों पर हो रहे अत्याचार के बढ़ते मामले में राजस्थान देश में नंबर वन पर है. कभी देश के माथे का तिलक कहा जाने वाला राजस्थान गहलोत राज में कलंक साबित हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, राजस्थान में प्रतिदिन 17 बहन-बेटियों से रेप हो रहे हैं. यहां अपराधियों पर लगाम नहीं है. सरकारी योजना भवन में पैसे और सोने-चांदी के जेवर मिलते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, देश भर में राहुल और प्रियंका गांधी दोनों भाई-बहन पानी पी-पीकर देश के प्रधानमंत्री को गालियां देते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं…’

फाइल फोटो

सीएम गहलोत पर भी कसा तंज
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज यही नहीं रुके. उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, ‘बीते विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी किसान कर्ज माफी का वादा कर सत्ता पर काबिज हुई थी लेकिन 5 साल के कार्यकाल में अभी तक किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई है. मध्य प्रदेश में हम लगातार चार बार सत्ता में आए ये इसी का ही नतीजा है कि हमने जो जनता के बीच वादे किए उनको समय रहते पूरा किया. इस बार पांचवीं बार मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मध्य प्रदेश में हमने बलात्कारियों को लेकर बड़ा कानून बना रखा है. इतना ही नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि, उन्होंने पूरे राजस्थान को लूट लिया है. ये झूठे वादों के दम पर सत्ता में आए थे…’ बताते चलें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से सत्ता की कुर्सी को लेकर घमासान मचा हुआ है, देखने वाली बात होगी कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनती है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles