Microsoft कंपनी का सर्वर ठप होने से रुक गई दुनिया! दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया तक कई सेवाएं प्रभावित

Lok Sabha2024 ElectionMicrosoft कंपनी का सर्वर ठप होने से रुक गई दुनिया! दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया तक कई सेवाएं प्रभावित

पूरी दुनिया उस समय रूक गई जब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सर्वर डाउन हो गए. सर्वर डाउन होने से कंप्यूटर और लैपटॉप बंद हो गया जिससे ऑफिस वर्क रुक गया. इसके साथ ही बैंक, मीडिया संस्थान, फ्लाइट्स सेवाएं भी प्रभावित हुई. विमान सेवाएं तो आधे से 1 घंटे तक प्रभावित रहीं. बता दें कि इन हालातों के बाद माइक्रोसॉफ्ट का बयान सामने आया है. उसका कहना है कि, हम समस्या को हल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. कंपनी का कहना है कि, माइक्रोसॉफ्ट 365 के एप्स पर लोग एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं…

कई सेवाएं हुईं प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आउटेज का असर वीजा, ऐमजॉन, एडीटी सिक्योरिटी जैसी कंपनियों पर पड़ा है. इसके साथ-साथ अमेरिका एयरलाइंस और डेल्टा पर भी असर दिखा है. भारत में हालात तो ऐसे बन गए कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास जारी करने पड़े क्योंकि लैपटॉप और कंप्यूटर बंद पड़े थे. ऐसे ऑस्ट्रेलिया में भी कई सेवाएं प्रभावित हुईं.

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का बयान
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि, ‘कंपनी तकनीकी समस्या के हल में जुटी है. जल्द ही सभी सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी. हालांकि, इस बीच कंपनी ने ये नहीं बताया है कि किस समस्या की वजह से ऐसा हुआ. बताते चलें कि इस तकनीकी खराबी के चलते कई सेवाएं प्रभावित हुईं. फिलहाल, सर्वर पर काम किया जा रहा है, जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles