Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ हुआ पूरा परिवार, लगाए ये गंभीर आरोप! जानिए पूरी बात

0
1395

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम इंडस्ट्री में इसलिए भी फेमस है क्योंकि वो जब भी कोई किरदार निभाते हैं तो उसमें पूरी तरह से रम जाते हैं और इसलिए ही उनका किरदार सबसे अलग होता है. बता दें कि इन दिनों एक्टर काफी परेशान है क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ सही नहीं चल रही है. वो पिछले करीब एक महीने से इसलिए ही परेशान चल रहे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है क्योंकि उनकी पारिवारिक कलह है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सबसे पहले उनकी पत्नी आलिया ने उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद उनके यहां काम करने वाली ने भी आरोप लगाए. इतना ही नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स ने भी एक ट्वीट कर अपने भाई को लेकर काफी कुछ कहा. जानकारी के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने एक वीडियो शेयर कर कई आरोप लगाए. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘मैं बीते 7 दिनों से पति के घर में केवल रहने, सोने और हॉल का उपयोग करने को मजबूर हूं. मैं मेहमानों के लिए बने बाथरूम का उपयोग कर रही हूं. दुबई से आए मेरे बच्चे सोफे को जोड़कर सो रहे हैं. ना सोना ना खाना ऊपर से चारों तरफ गार्ड लगा रखे हैं. कैमरे लगाकर नज़र रखी जा रही हैं.’

पिछले काफी समय से विवाद जारी
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोई भी करिए के बाहर चल रहा है जोकि थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसमें एक के बाद एक नई बातें भी सामने आ रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स ने एक ट्वीट कर लिखा कि, ‘स्क्रिप्टेड है ये, कितनो को खरीदोगे? बैंक बैलेंस खत्म ना हो जाए. आपका तो अब काम भी चौपट है और रुकी फिल्मों के कारण इंडस्ट्री का 150 करोड़ भी अटका कर रखा है. सही है…’ बताते चलें कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है, अब देखना होगा कि ये बयानबाजी कब खत्म होती है और अब सबकुछ नॉर्मल हो पाता है.

Also Read -   Alia Bhatt Dance Performance: स्टेज पर साड़ी पहन नंगे पाव आलिया भट्ट ने किया शानदार डांस, यूजर्स बोले- ‘फीमेल रणवीर सिंह...’