Weather Update: कोहरे और गलन के साथ बीतेगा जनवरी का महीना! बारिश को लेकर भी अलर्ट, जानिए अपने राज्य का हाल

Lok Sabha2024 ElectionWeather Update: कोहरे और गलन के साथ बीतेगा जनवरी का महीना! बारिश को लेकर भी अलर्ट, जानिए अपने राज्य का हाल

दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी शीत लहर की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं, इस साल के शुरुआत में कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. बता दें कि अगर यहां पर बारिश होती है तो ठंड का सितम और भी ज्यादा हावी हो जाएगा.

आगामी दिनों में धुंध छाने का अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों के लिए यूपी के कई जिलों में धुंध छाई रह सकती है, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है जिसका असर दिल्ली के तापमान पर तुरंत पड़ेगा. यदि आसपास भी किसी इलाके में बारिश हो जाएगी तो दिल्ली का तापमान काफी कम हो जाएगा जिससे ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा.

धुंध से विजिबिलिटी जीरो!
आपको बता दें कि अधिकांश राज्यों में पूर्वानुमान के मुताबिक न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. वहीं, धुंध के चलते लोगों को भारी परेशानी भी होगी. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण भारत में भारी बारिश के अनुमान के बाद दिल्ली, हरियाणा-पंजाब और उत्तर भारत में शीतलहर देखने को मिलेगी. बताते चलें कि अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. फिलहाल तो सर्दी से बचने के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles