बिहार की राजनीति जब समझ आ जाए तो वह अपने आप में एक बड़ी बात होगी. बता दें कि बिहार में जेडीयू-आरजेडी सरकार के फ्लोर टेस्ट के बीच बुधवार को विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपना इस्तीफा दे दिया तो वहीं नरेंद्र नारायण यादव को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही भी शुरू हो गई है. इसी बीच सदन में बोलते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता को धोखा दिया गया है.
तेजस्वी यादव ने बताया
मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि जांच एजेंसियों के दम पर हमें डराने का काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी जहां डरती है वहां छापेमारी करती है लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है. उन्होंने सदन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को समाजवादी कहा था ऐसे में उनके हमारे साथ आने में बीजेपी को तकलीफ क्यों हो रही है.
लोकसभा चुनाव 2024
बताते चलें कि तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार सब कुछ भूल गए. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री पद के लिए अभी वैकेंसी नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद को भी धोखा दिया है. बताते चलें कि आगामी साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी को हराकर प्रधानमंत्री के पद पर सत्ता काबिज करना चाहती हैं. देखना होगा कि कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज होती है और कौन सी सिर्फ प्रयास करते रह जाती है.