Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग बिल्ली-बिल्ली का टीजर रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म?

0
2400

बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित है. फैन्स के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह फिल्म के गाने ‘बिल्ली-बिल्ली’ के टीजर को कितना पसंद कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग बिल्ली-बिल्ली का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसकी जानकारी खुद सलमान खान ने दी है और फैन्स भी गाने के टीजर को बेहद पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही गाने के रिलीज होने का इंतजार भी कर रहे हैं.

रिलीज हुआ ‘बिल्ली-बिल्ली’ सॉन्ग का टीजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लेटेस्ट सॉन्ग बिल्ली-बिल्ली का टीजर 1 मार्च को 12 बजे रिलीज किया गया. गाने की रिलीज के लिए फैन्स ने बेसब्री से इंतजार किया. वहीं, बात करें इस टीजर की तो इस गाने में सलमान खान और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का शानदार डांस देखा जा सकता है. सलमान खान का लुक सूट बूट में और भी ज्यादा आकर्षित नज़र आ रहा है. इतना ही नहीं इस गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बाकी स्टार कास्ट भी नज़र आएगी.

कब रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लेटेस्ट सॉन्ग बिल्ली-बिल्ली का टीजर तो रिलीज कर दिया गया है और इस टीजर को देखने के बाद फैन्स की निगाहें अब गाने पर टिकी हुई हैं. बता दें कि ये गाना 2 मार्च को रिलीज किया जाएगा. वहीं, बात करें फिल्म के रिलीज की तो सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी साल अप्रैल महीने में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. बताते चलें कि भाईजान की इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तो क्या कमाल दिखाएगी.

Also Read -   Cyclone Michaung: दक्षिण भारत में तबाही मचा रहा तूफान 'मिचौंग', फ्लाइट-ट्रेनों के साथ स्कूल-कॉलेज भी बंद