लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. आगामी चुनाव को लेकर टिका-टिप्पणी, वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली में आई बाढ़ और विकास कार्य में लापरवाही को लेकर बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल ने सरकारी रुपए का इस्तेमाल अपने निजी प्रमोशन के लिए किया दिल्ली के विकास के लिए नहीं. बता दें कि एक ओर बीजेपी नेताओं ने ‘आप’ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन चलाई.
सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उनका कहना है कि, ‘केजरीवाल दिल्ली की विकास परियोजनाएं, आरआरटीएस, प्रगति मैदान सुरंग या महिपालपुर अंडरपास को अपनी सरकार का हिस्सा मानने से क्यों मना कर रहे हैं? बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने अपनी भावात्मक बातों से जनता को बेवकूफ बना दिया. दिल्ली में आई बाढ़ से सरकार की नाकामी देख सकते हैं क्योंकि उनके पास प्लान नहीं था. दिल्ली 45 साल पुरानी स्थिति में वापस आ गई क्योंकि ऐसे हालात 45 साल पहले ही देखने को मिले थे…’
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लगाया आरोप
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का आरोप है कि 8 सालों में आरआरटीएस (क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) के लिए 445 करोड़, प्रगति मैदान सुरंग परियोजना के लिए 212 करोड़ और परिधीय सड़क परियोजना के लिए 3700 करोड़ के विकास कार्य में अपना हिस्सा नहीं दिया. बताते चलें कि पिछले दिनों दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली थी जिसको लेकर ही अब नेताओं की ओर से वार-पलटवार का सिलसिला जारी है, देखना होगा कि इस मामले पर आगे और क्या कुछ नया सामने आ सकता है.