केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चुनावी शंखनाद किया. गृह मंत्री अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का बखान किया तो वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि गृह मंत्री शाह ने कहा कि, विपक्ष को हर काम असंभव लगता था लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में वो सारे काम हुए हैं जो इन्हें असंभव लगते थे…
विपक्षी गठबंधन पर निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, ‘घमंडिया गठबंधन में शामिल अखिलेश यादव की पार्टी और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. कांग्रेस ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को अटका कर रखा था. पीएम मोदी ने केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी…’
पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव – शाह
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने आगे ये भी कहा कि, ‘ये चुनाव पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. पीएम मोदी ने गरीब और किसानों के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं…’ बताते चलें कि शाह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चुनावी शंखनाद किया है, देखना होगा कि आखिर इन सबका आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.