अल्लू अर्जुन की गिनती साउथ के दिग्गज अभिनेताओं में सबसे ऊपर की जाती है. अल्लू अर्जुन एक ऐसे अभिनेता है जिनकी लगभग सभी फ़िल्में बड़े पर्दें पर सुपरहिट होती है और इसके पीछे की मुख्य वजह है अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग. अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार पर्सनालिटी और शानदार एक्टिंग से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नाम कमाया है जो कमाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं और इस समय अल्लू अर्जुन किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. आज अल्लू अर्जुन जिस भी मुकाम तक पहुंचे हैं उस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत और लगन की है. एक छोटे से स्टार से करियर शुरू करने वाले अल्लू अर्जुन ने लगातार मेहनत और शानदार एक्टिंग करके आज फिल्मों में नाम और खूब शोहरत कमा ली है. इस समय अल्लू अर्जुन उनकी रिलीज हुई फिल्म ”पुष्पा” की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए है. इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय और लाजवाब एक्टिंग की वजह से अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बता दें कि ”पुष्पा” फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन हाल ही में साउथ के बड़े सितारों में गिने जाते है. अल्लू अर्जुन का लाइफस्टाइल भी बहुत लग्जरी है. आज हम आपको उन महंगी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अल्लू अर्जुन मालिक है.
4. एक निजी जेट
अल्लू अर्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उन गिने चुने अभिनेताओं में से एक है जिनके पास खुद का निजी जेट मौजूद है. आए दिन अल्लू अर्जुन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने इस प्राइवेट जेट की अंदर की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. कहा जाता है कि अल्लू अर्जुन जब भी अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाते है तो इस प्राइवेट जेट में ही जाना पसंद करते हैं. अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने भी इसी निजी जेट से जाते हैं.
Source: MensXp
3. जगुआर XJL
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन को कारों का भी बहुत ज्यादा शौक है. अल्लू अर्जुन के पास बहुत सी महंगी-महंगी गाड़ियां हैं. जगुआर XJL उनकी महंगी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है. अल्लू अर्जुन के पास जगुआर XJL का जो मॉडल है फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही किसी के पास हो. वहीँ बात की जाए इस कार की कीमत के बारे में तो इस कार की कीमत 1.2 करोड़ के आसपास बताई जाती है.
Source: MensXp
2. वैनिटी वैन
साउथ के इस दिग्गज सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पास इंडिया की सबसे महंगी वैनिटी वैन है. ये वैनिटी वैन जितनी बाहर से खूबसूरत दिखाई देती है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत ये अंदर से दिखाई देती है. ये वैनिटी वैन बहुत ही ज्यादा आलीशान है जिसकी तस्वीरें अगर आप एक बार देख लेंगे तो बार बार जरूर देखेंगे. अल्लू अर्जुन की ये वैनिटी वैन बहुत ज्यादा स्पेशियस है जो इसका सबसे बड़ा फीचर है. अल्लू अर्जुन ने इस वैनिटी वैन को साल 2019 में ख़रीदा था और उन्होंने इसका नाम Falcon रखा है. वहीँ बात की जाए इस वैनिटी वन की कीमत की तो इस वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ के आसपास बताई जाती है.
Source: India Tv
1. घर
अल्लू अर्जुन की गिनती साउथ के दिग्गज अभिनेताओं में की जाती है. अल्लू अर्जुन ने छोटे से शहर से होते हुए आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है वो हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अल्लू अर्जुन हैदराबाद में एक आलीशान बंगले के मालिक है. वहीँ बात की जाए इस बंगले की कीमत की तो इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रूपये के आसपास बताई जाती है.
Source: India Tv
उन्होंने इस घर का नाम आशीर्वाद रखा है और यहाँ अल्लू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते है.