Sonu Nigam: परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम पर हुआ हमला, करीबी को आई चोटें, वायरल वीडियो में देखें

storySonu Nigam: परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम पर हुआ हमला, करीबी को आई चोटें, वायरल वीडियो में देखें

सिंगर सोनू निगम के साथ एक सरफिरे फैन ने धक्का-मुक्की की है जिसमें सोनू निगम के करीबी रूप रब्बानी खान को चोटे आई है. बता दें कि ये पूरा मामला एक सेल्फी से जुड़ा है. वहीं, धक्का-मुक्की का आरोप शिवसेना उद्धव गुटके विधायक के बेटे पर लगाया गया है जिसके खिलाफ सिंगर सोनू निगम ने चेंबूर थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी है. वहीं, वीडियो में पूरा वाकया भी सामने आया है.

सोनू निगम पर हमला!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पूरी बात सेल्फी से जुड़ी हुई है लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर सोनू निगम का रिएक्शन सामने आया है. सोनू निगम का कहना है कि, ‘कोई हाथापाई नहीं हुई थी. मैंने शिकायत दर्ज करवाई है वो इसलिए क्योंकि लोगों को थोड़ा सोचना चाहिए कि जब किसी को आप जबरदस्ती फोटो, सेल्फी के लिए कहते हो तो फिर उसके बाद एरोगेंस, धक्का-मुक्की…ये सब होता है. मुझसे सेल्फी के लिए कहा गया था. मना करने पर सामने वाले ने मुझे पकड़ लिया. ये तो बाद में पता चला कि वो एमएलए प्रकाश फटेरपेकर का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर है. मुझे बचाने के लिए मेरे करीबी हरिप्रसाद बीच में आए फिर उसने हरिप्रसाद को धक्का दे दिया जिसके बाद उसने मुझे धक्का दिया जिससे मैं नीचे गिर गया. मुझे बचाने के लिए रब्बानी बीच में आए. उसने उसे भी धक्का दिया. वह बाल-बाल बचे हैं वरना उन्हें तो गंभीर चोटें आती इसमें उनकी जान तक जा सकती थी.’

सेल्फी को लेकर झगड़ा
आपको बता दें कि जब सोनू निगम परफॉर्म करके स्टेज‌ पर आ रहे थे तो एमएलए के बेटे ने सेल्फी के लिए कहा और सोनू ने इसके लिए मना किया जिसके बाद ही पूरा मामला बढ़ गया. बताते चलें कि इस हमले में सोनू निगम को कोई चोट नहीं आई है. वहीं, शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles