बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी पिछले कई दिनों से अपने रिलेशनशिप की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही ख़बरों की माने तो बहुत जल्दी ये दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी बीच अब सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. सिद्धार्थ के वायरल हो रहे इस वीडियो की वजह से अब उनकी शादी की चर्चा ने फिर से जोर पकड़ लिया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दोस्त आरती खेत्रीपाल के भाई की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बहुत जल्दी शादी करने वाले हैं.
सिद्धार्थ की दोस्त आरती खेत्रीपाल द्वारा शेयर किये गए वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली की शादियों की बात ही अलग होती है. इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा के साइड में खड़े व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली का लड़का जो दुनिया में सबसे ज्यादा हॉट है उसकी भी शादी होने वाली हैं. ये बात सुनकर सिद्धार्थ शरमा जाते हैं और स्टेज के पीछे चले जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 में सिद्धार्थ और कियारा फेरे ले सकतें हैं. दोनों सितारों ने अपनी शादी के लिए एक शाही पैलेस को चुना है. इतना ही नहीं इन दोनों सितारों की शादी में सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किये जा रहे हैं. प्री-वेडिंग से लेकर शादी के हर छोटे बड़े सभी फंकशन पैलेस के अंदर रखे जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के एक आलीशान जैसलमेर पैलेस होटल में कपल की शादी के फंक्शन किये जायेंगे. हालांकि अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह में एक साथ काम किया था. वहीँ सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी की सीरीज ”इंडियन पुलिस फोर्स” में नजर आने वाले हैं. सिद्धार्थ की ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. वहीँ कियारा की बात करें तो कियारा आडवाणी बहुत जल्द ही ” सत्यप्रेम की कथा” में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन दिखाई देंगें.