Article 370: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर बोले शाह फैसल, ‘ये अतीत की बात…’

Latest Indian NewsArticle 370: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर बोले शाह फैसल, 'ये अतीत की बात...'

सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ 11 जुलाई को आर्टिकल 370 को निरस्त करने और पूर्व वर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रही है. बता दें कि इससे पहले ही आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने आर्टिकल 370 को लेकर कहा है कि, आर्टिकल 370 अतीत की बात है और अब पीछे नहीं मुड़ा सकता है…’

शाह फैसल‌ ने किया ट्वीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह फैसल ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘अनुच्छेद 370 मेरे जैसे कई कश्मीरियों के लिए अतीत की बात है. झेलम और गंगा हमेशा के लिए महान हिंद महासागर में शामिल हो गई है. अब पीछे नहीं जाया जा सकता केवल आगे ही बढ़ना है.’

एक साल से ज्यादा थे हिरासत में
आपको बता दें कि आईएएस ऑफिसर शाह फैसल को आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और अगस्त 2019 में तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद 1 साल से ज्यादा समय के लिए हिरासत में रखा गया था फिर उन्होंने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया था और साल 2019 में एक राजनीतिक पार्टी जम्मू कश्मीर पीपल्स मूवमेंट की शुरुआत की थी. बताते चलें कि साल 2019 में कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया गया था जिसे कश्मीरियों के हिसाब से काफी अहम माना गया था.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles