सलमान खान के जन्मदिन में पहुंची अर्पिता खान ने पहना ऐसा ड्रेस,सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

0
687

बीते दिन बॉलीवुड में दबंग के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता सलमान खान ने अपना 57 वां जन्मदिन मनाया. सोमवार की रात सलमान खान के घर गैलक्सी अपार्टमेंट में उनका जन्मदिन मनाया गया. सलमान के जन्मदिन की इस पार्टी में बॉलीवुड की बहुत सी दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. सलमान की इस पार्टी में सलमान के परिवार के लोगों ने भी शिरकत की थी. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की छोटी लाड़ली बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा और दोनों बच्चों के साथ इस पार्टी में पहुंची थी,लेकिन पार्टी में पहुंची अर्पिता अब लोगों के बीच जमकर ट्रोल हो रही हैं.

दरअसल सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान पार्टी में उनके द्वारा पहने गए आउटफिट की वजह से ट्रोल हो रही हैं. मीडिया को पोज देते हुए अर्पिता का आउटफिट रिवील हुआ. अपने बड़े भाई सलमान खान के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची अर्पिता ने डार्क शेडेड शाटिन का पैंटशूट पहना था. जो एक नाईटसूट की तरह दिख रहा. वहीँ अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने ग्रे टी-शर्ट,पैंट और ब्लू जैकेट पहनी हुई थी.

अर्पिता के आउटफिट पर कमेंट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा है – क्यों अर्पिता ने नाईट सूट का ड्रेस पहना हुआ है. अब ये भी फैशन में काउंट होगा क्या? वहीँ दूसरे व्यक्ति ने लिखा है- ये सही है पार्टी के बाद सीधा सो जाओ. बहुत से तो ऐसे यूजर है जो अर्पिता से उनके ऐसी ड्रेस पहनने की वजह पूछ रहे हैं. एक यूजर ने अर्पिता के मजे लेते हुए कहा- नाईट ड्रेस पहनी है केक काटकर फ़ौरन बाद सो जाएगी. आपको बता दें कि अर्पिता इससे पहले भी बहुत बार अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हुई है,लेकिन अर्पिता को लोगों के ऐसे कमेंट की वजह से कोई फर्क नहीं पड़ता. तभी तो वो अपने स्टाइल को बिंदास फ्लॉन्ट करती हैं.

Also Read -   Ayodhya Case Not To Be Referred To a larger Bench - Is it What we Needed?