उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में पिछले करीब 15-16 दिनों से 41 मजदूर फंसे हैं जिन्हें बाहर निकालने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. हालांकि, प्रशासन अभी तक इस प्रयास में सफल नहीं हो सका है क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सेना भी बुला ली गई और साथ ही दिल्ली के विशेषज्ञ भी कई तरह की योजना बनाकर इस पर काम कर रहे हैं. वहीं, बारिश का अलर्ट भी है जिससे हो सकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई परेशानी सामने आ जाए. फिलहाल तो एड़ी चोटी का जोर लगाकर कार्य किया जा रहा है.
41 मजदूरों को बाहर निकालने में जुटा प्रशासन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम लगातार जारी है. कई योजनाएं बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य किया जा रहा है. हालांकि, इसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है जिससे मजदूरों और मजदूरों के परिवारों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कई सारी मशीनें और कई आइडिया दिमाग में रखते हुए मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है क्योंकि अब कैसे भी करके मजदूरों को बाहर निकलना ही होगा जिससे पिछले 15 दिनों से जो उन्हें तकलीफें उठानी पड़ रही हैं उससे निजात मिल सके.
मजदूरों की बढ़ी परेशानी
आपकों बता दें कि मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते हैं कि आखिर इतने दिनों के बाद भी मजदूरों को सुरक्षित बाहर क्यों नहीं निकाला जा पा रहा? जब देश इतनी तरक्की कर रहा है तो मजदूरों के बाहर निकलने में कहां कमी हो रही है? बताते चलें कि प्रशासन राहत बचाव का कार्य कर रहा है, देखना होगा कि आखिर कब तक इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.