Ram Mandir: 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में राम मंदिर में विराजे रामलला…पीएम मोदी बने मुख्य अतिथि, बोले- ‘रामलला टेंट में नहीं दिव्य मंदिर में रहेंगे’

0
19420

500 सालों बाद का इंतजार 22 जनवरी, सोमवार को खत्म हुआ है. जी हां, अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से हो गई है. पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनी है. लोगों को जो खुशी महसूस हो रही है उसे लबों से जताया नहीं जा रहा है. बता दें कि 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त के अंदर ही प्राण प्रतिष्ठा की विधि संपन्न हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने दरबार में साष्टांग प्रणाम भी किया. इसके बाद देश को संबोधित करते हुए देश के विकास को लेकर कई बातें बताईं.

रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे- पीएम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजन विधि के बाद देश को संबोधित किया और इस दौरान कई बड़ी बातें बताईं. उन्होंने सबसे पहले राम भक्तों को प्रणाम किया और जय श्री राम के नारे लगाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वो दिव्य मंदिर में रहेंगे. सालों का सपना जाकर साकार हो गया है. पीएम ने इस दौरान देशवासियों को बधाई दी और कहा कि राम ऊर्जा हैं, राम समाधान हैं. हम लोग इतने सालों में ये काम नहीं कर पाए उसके लिए क्षमा मांगता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अब निराशा की जगह नहीं रह गई है. यहां लगातार विकास हो रहा है…’

VVIP मेहमान रहे मौजूद
आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कई VVIP मेहमान मौजूद रहे, जिन्हें आमंत्रण मिला है अधिकतर लोग मंदिर परिसर पहुंचे और इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने. राम मंदिर परिसर में पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अभिनेत्री हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ पहुंची. इसके अलावा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. बताते चलें कि अयोध्या में सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था की गई थी ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना पैदा हो. बहरहाल, जिस शुभ घड़ी का हर कोई इंतजार कर रहा था वो सामने आई. इस दौरान जनता में भारी उत्साह देखने को मिला.