Rahul Gandhi: संसद सुरक्षा चूक पर राहुल गांधी का बयान, बोलें- ‘बेरोजगारी और महंगाई की वजह से हुई संसद की सुरक्षा में चूक…’

Lok Sabha2024 ElectionRahul Gandhi: संसद सुरक्षा चूक पर राहुल गांधी का बयान, बोलें- ‘बेरोजगारी और महंगाई की वजह से हुई संसद की सुरक्षा में चूक...’

संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि राहुल गांधी का कहना है कि, ‘सुरक्षा में चूक हुई है ऐसा क्यों हुआ क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है.’

फाइल फोटो

सुरक्षा चूक मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरकिया का कहना है कि गृहमंत्री सदन में बयां नहीं देना चाहते वह मीडिया में इस मामले पर बयान दे रहे हैं लेकिन सदन को सुचारू रूप से चलने के लिए सदन में नहीं बोलते हैं वह कांग्रेस का नाम लेकर वोट मांगते हैं नेहरू जी और गांधी जी को निशाना बनाकर वोट मांगते हैं वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 20 मामले पर कहा कि नौजवानों के परिवार से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह सभी युवा बेरोजगारी से दुखी थे इसलिए वह सदन में कूद गए नौकरी नहीं मिल रही थी तो गूंगी भारी सरकार को जगाने के लिए वह लोग सदन में कूद गए थ

फाइल फोटो

विजिटर पास से घुसे थे युवक
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा सरकार पर वेस्ट मुद्दों से ध्यान भटकने की कोशिश करने का आरोप लगा दिया और आश्चर्य जाता है कि गृहमंत्री सदन में बयान देने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा इसमें मैसूर के बीजेपी सांसद की भूमिका थी जिन्होंने घुसपैठियों को विजिटर पास उपलब्ध कराए थे जयराम रमेश ने सवाल उठाया था कि इस मामले में उनकी क्या भूमिका है यह संसद की अब मानना है जब संसद का सत्र चल रहा हो तो मंत्री कभी भी गंभीर मुद्दों पर संसद के बाहर इतने बड़े बयान नहीं देते वह संसद को विश्वास में लेते हैं

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles