पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और केंद्र में लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले सियासत जोरों पर है. अब विपक्षी पार्टियों की ओर से एक नया दावा किया जा रहा है. कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि उन्हें अपने फोन और ईमेल पर एप्पल की ओर से मैसेज आया है कि सरकार उनका फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता…
राहुल गांधी ने सुनाई कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुराने जमाने की एक राजा और तोते की कहानी सुनाई. उस कहानी को राहुल गांधी ने कहीं ना कहीं सरकार से जोड़ दिया. राहुल गांधी ने अपनी कहानी को पूरा करते हुए आगे कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अदानी में है. तोता कहीं बैठा है और राजा कहीं बैठा है. काफी समय से पूरा विपक्ष राजा पर अटैक कर रहा था लेकिन हकीकत तो यह है कि राजा, राजा ही नहीं है पावर तो किसी और के हाथ में है. अदानी जी के हाथ में है, जैसे ही हम अदानी जी को टच करते हैं सीबीआई, ईडी, इंटेलिजेंस एजेंसी. वहीं, फोन हैक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरा फोन ले जाओ मैं दे देता हूं अपना फोन, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम झुकेंगे नहीं, हम लड़ते रहेंगे…’
“कई लोगों को अलर्ट मिला”
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने एप्पल की ओर से आए हुए अलर्ट को लेकर कहा कि, ‘ये अलर्ट मेरे ऑफिस में सबको मिला है. महुआ मोइत्रा, केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, प्रियंका चतुर्वेदी, राघव चड्ढा समेत कई लोगों को एप्पल की ओर से अलर्ट मिला है. बताते चलें कि राहुल गांधी ने अपनी बातों से सरकार को जमकर घेरा. वहीं विपक्षी दलों के कई नेताओं ने फोन हैक के मैसेज का दावा किया.