आगामी चुनाव से पहले बैठकों का दौर ताबड़तोड़ तरीके से चल रहा है. दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई जिसमें जातिगत जनगणना के साथ-साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हुई. बता दें कि इस बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, पार्टी कांग्रेस शासित सभी राज्यों में जातिगत जनगणना करवाएगी.
सर्वसम्मति से लिया गया फैसला- राहुल गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ‘सीडब्ल्यूसी की बैठक में जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने फैसला लिया कि हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना करवाएंगे. इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया है जिसकी कॉपी आपको जल्दी मिलेगी…’
धर्म या जाति नहीं, ये गरीब तबके के बारे में- राहुल गांधी
आपको बता दें कि बैठक को लेकर जानकारी देते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘यह फैसला पूरी कांग्रेस पार्टी ने लिया है. ‘इंडिया’ अलायंस की अधिकतर पार्टियों ने भी जातिगत जनगणना पर सहमति जताई है. कुछ पार्टियों को दिक्कत हो सकती है लेकिन ठीक है, हम फांसीवादी पार्टी नहीं है. अधिकतर पार्टियों ने सहमति जताई है. यह जातिगत जनगणना गरीब लोगों के लिए है, किसी धर्म या जाति के तबके के लिए नहीं यह गरीब तबके के लिए है…बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बातों ही बातों में सरकार पर हमला बोला और ‘अडानी’ नाम का भी जिक्र किया. बहरहाल, देखना होगा कि कांग्रेस शासित राज्यों में अगर जातिगत जनगणना होती है तो उसका भविष्य में कैसा परिणाम मिलेगा.