हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. लगातार चुनावी रैली की जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हरियाणा के अंबाला में चुनावी रैली हुई. रैली के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी राज में गरीबों की जेब से पैसा निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि, हरियाणा में अदानी और अंबानी की सरकार नहीं चाहिए यहां गरीबों और मजदूरों की सरकार चाहिए…’ बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, ‘पिछले 10 सालों में हरियाणा को क्या मिला…? आपको बेरोजगारी मिली, अग्निवीर मिला…’
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबाला के नारायणगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ‘बीजेपी राज में गरीबों की जेब से पैसा निकाला जा रहा है. जनता की जेबों से पैसा निकाला जा रहा है जबकि अमीरों के खाते में पैसे धड़ाधड़ आ रहे हैं. सुनामी की तरह अदानी के खातों में पैसा आ रहा है लेकिन आपके अकाउंट खाली हो रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि, यहां हर भाषण में सम्मान शब्द का प्रयोग किया गया, सम्मान हर किसी के लिए जरूरी है लोगों की जेब में कितना पैसा आ रहा है कितना पैसा खींचा जा रहा है यह भी जरूरी है. पीएम मोदी आपका सम्मान करें लेकिन पूरा दिन आपकी जेब से पैसा खींचते रहे तो यह जानना भी जरूरी है…’
हरियाणा में अदानी की सरकार नहीं चाहिए- राहुल
आपको बता दें कि राहुल गांधी यही नहीं रुके, उन्होंने आगे भी बीजेपी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने हरियाणा में चुनाव लड़ रही छोटी पार्टियों पर भी जमकर कटाक्ष किया और कहा कि, ‘यहां पर जो छोटी और स्वतंत्र पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं यह सब बीजेपी की ही पार्टियां हैं. उनका रिमोट कंट्रोल तो बीजेपी के पास है, यहां पर असली लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ न्याय तो दूसरी तरफ अन्याय…राहुल गांधी ने आगे कहा कि, यह मोदी की सरकार नहीं है, ये अदानी की सरकार है. यह बात आप लोग याद रखें कि हरियाणा में अदानी की सरकार नहीं चाहिए यहां पर मजदूर और गरीबों की सरकार चाहिए…’ बताते चलें कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान अन्य भी कई बातों पर जोर देकर बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. अब देखना होगा कि आखिर हरियाणा में किस पार्टी की सरकार बनती है.