कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं और वहां से जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर हो रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने जबलपुर में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ‘अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो जातिगत जनगणना करवाई जाएगी. मैं जो कहता हूं, करता हूं, मोदी नहीं हूं कि 15 लाख रुपये की बात कहूं…’

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर प्रहार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है सिर्फ एक जाति है गरीबी. खुद को ओबीसी बता कर वोट मांगते हैं और सत्ता हासिल करते हैं. जातिगत जनगणना के मामले में कहते हैं कि देश में कोई जात नहीं है. वहीं, राहुल गांधी ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार को अंबानी और अडानी चलाते हैं. आप बिजली का बटन दबाते हैं तो पैसा उनकी जेब में आता है…’

‘जातिगत जनगणना हम करवा कर रहेंगे’
आपको बता दें कि जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, ‘हम जो कहते हैं वो करते हैं. मेरा पहला लक्ष्य देश और प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाना है. मैंने मन बना लिया है कि देश में जातीय जनगणना करवाना है और हम करवा कर रहेंगे. बताते चलें कि राहुल गांधी ने इस दौरान अपनी ‘भारत जोड़ों यात्रा’ का भी जिक्र किया. वहीं, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. खैर, देखना होगा कि इन सबका आगामी चुनाव के नतीजों पर कितना असर पड़ता है.