Rahul Gandhi ने वायनाड से भरा नामांकन, प्रियंका गांधी के साथ किया रोड शो, बोले- ‘BJP लोकतंत्र खत्म करने में लगी…’

Lok Sabha2019 ElectionsRahul Gandhi ने वायनाड से भरा नामांकन, प्रियंका गांधी के साथ किया रोड शो, बोले- 'BJP लोकतंत्र खत्म करने में लगी…'

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायानाड सीट से नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ 1 घंटे तक रोड शो किया. बता दें कि राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर आरोप लगाए हैं.

क्या बोले राहुल गांधी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने वायानाड की जनता से कहा कि, ‘आपका संसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है, सौभाग्य की बात है. मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता हूं. मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं जैसा मेरा छोटी बहन प्रियंका के साथ व्यवहार है… वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी लोकतंत्र और संविधान खत्म करने में जुटी हुई है…’

वायनाड से नामांकन दाखिल
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके नाम दाखिल करने के बाद सीपीआई उम्मीदवार ने उन पर तंज कसा. बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस चुनाव के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में आते हैं.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles