लोकसभा चुनाव में सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी की ओर से चुनावी नारा दिया गया है ‘अबकी बार NDA 400 पार…’ बीजेपी के इस नारे पर विपक्षी पार्टियां लगातार निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर तंज कसा है. बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘लोगों ने मौजूदा सरकार की नाटकीयता को देखा है और उन्हें अपना नया मंत्र दिया है, ‘अबकी बार आपकी सरकार, अबकी बार जनता की सरकार…’
![](https://electiontamasha.in/wp-content/uploads/2024/04/04-13.jpg)
प्रियंका गांधी का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हर शादी में एक अंकल होते हैं जो हर चीज जानने का दावा करते हैं और सबको ज्ञान देते हैं. अब ये अंकल जी कह रहे हैं कि एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि एक एक्स-रे मशीन लगाएंगे, साथ ही उसके जरिए आपके घरों में आपकी सभी बचत, मंगलसूत्र और सोना को ढूंढ निकाल लिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने दावा किया कि यही चीज अपने पद का उपयोग कर मोदी कर रहे हैं…’
![](https://electiontamasha.in/wp-content/uploads/2024/04/05-10.jpg)
पीएम पद की गरिमा निम्न स्तर पर लाएं- प्रियंका
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस लोगों के गहने और छोटी-छोटी बचत को उनकी संपत्ति की जांच कर उन्हें जब्त करना चाहती है. इस पर प्रियंका गांधी ने रैली के दौरान कहा कि, ‘देश ने कांग्रेस से महान प्रधानमंत्री को देखा है, लेकिन उन्होंने (मोदी ने) प्रधानमंत्री पद की गरिमा को निम्न स्तर पर ला दिया. पिछले 10 सालों में किए गए कामों पर वोट मांगने की बजाय वो एक राजनीतिक दल के एक्स-रे मशीन का उपयोग कर आपके गहने चुरा सकने के बारे में अतारकिक बातें कर रहे हैं…’ बताते चलें कि प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे भी कई अन्य मुद्दों को उठाया, देखना होगा कि आखिर इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.