Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, NDA में शामिल हुए चिराग पासवान…बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

Latest Indian NewsLoksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, NDA में शामिल हुए चिराग पासवान...बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.  उनके मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली इसके बाद चिराग पासवान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले बता दें कि यहां पहुंच कर उन्होंने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को एनडीए में शामिल कराया बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया है इस बारे में जानकारी दी

जेपी नड्डा ने किया ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा कि चिराग पासवान जी से दिल्ली में बैटरी उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है मैं उनका इंडिया परिवार में स्वागत करता हूं ऐसे बताया जा रहा है कि एनडीए में शामिल होने से पहले बीजेपी के सामने अपनी कुछ मांगे रखी थी उनकी मांग थी कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 6 सीटें और एक राज्यसभा की सीटें और पासवान का कहना है कि एलजेपी में टूट से पहले 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को 6 सीटें मिली थी और सभी सीटों पर उसकी जीत हुई थी इसी वजह से चिराग पासवान ने सभी लोकसभा दावा ठोका है

चिराग पासवान एनडीए में शामिल

आपको बता दें कि दिल्ली में होने वाली दिल्ली में एनडीए की बैठक में चिराग पासवान भी शामिल होंगे गौरतलब है कि 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी में टूट गई थी और फिर चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बनी जो एनडीए में शामिल हो गई थी और फिर पशुपति पारस केंद्र में मंत्री बने दूसरी तरफ चिराग पासवान के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बनी. बताते चलें कि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles