यूपी में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में घमासान मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने उनकी टोपी पर तंज कसा था. सपा प्रमुख का कहना है कि, जो लोग उनकी और उनकी पार्टी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें खुद भी एक टोपी की आवश्यकता हो सकती है. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, ‘सपा की टोपी लाल है लेकिन कारनामें काले हैं…’
सीएम योगी पर अखिलेश यादव का कटाक्ष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘वह हमारी टोपी का दुरुपयोग कर रहे हैं, फिर भी हमारा व्यवहार बहुत अच्छा है. कम से कम हमारे बाल तो पूरे हैं इसलिए हम टोपी पहन रहे हैं, जिनके बाल नहीं है उन्हें भी टोपी पहननी चाहिए…’
हार स्वीकार नहीं कर पा रहे सीएम – अखिलेश यादव
आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव यही नहीं रुके. उन्होंने आगे भी सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली हार को मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में हार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं…’ बताते चलें कि अखिलेश यादव ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, देखने वाली बात होगी कि आखिर टोपी पर मचा बवाल आगे और क्या रूप लेता है.