आप और बीजेपी के बीच सियासी अटकलें तेज, आखिर क्या है 2024 का प्लान ?

0
402

दिल्ली में इन दिनों हालात कुछ ठीक नहीं है. एक तरफ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने अपने संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार के रूप में आगे कर दिया है. हालांकि ऐसे संकेत पहले भी दिए जा रहे थे जिसे अब पक्का किया गया है.

आपने किया ऐलान

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और खुद मनीष सिसोदिया ने इस बात का ऐलान किया है, आम आदमी पार्टी के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक जानकार इसके मायने भी तलाशने में जुट गए हैं.

2024 में कौन किसे देगा टक्कर

दरअसल, साल 2024 में कौन किसको टक्कर देगा इसका फैसला 2024 के चुनाव के बाद ही हो पाएगा लेकिन टक्कर देने के लिए सारी पार्टी अपनी ओर से पूरा दमखम भर रहीं हैं. हालांकि, पीएम मोदी को 2024 के चुनाव में हराने के लिए सारी विपक्षी पार्टियां अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहीं हैं. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ‘आप’ की घोषणा भाजपा के राहत भरी होगी तो वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, टीएमसी से ममता बनर्जी को जेडीयू, आरजेडी से नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए दावेदार मानती हैं. कुल मिलाकर सत्ताधारी पार्टी के विपक्ष में सारी पार्टियां पीएम पद के उम्मीदवार के लिए अपनी ओर से दमखम दिखा रहीं हैं.

विपक्षी पार्टियां सक्रिय

वहीं, आम आदमी पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर बीजेपी अभी हल्के में है. फिलहाल, देखना होगा कि आम आदमी पार्टी, सपा, जेडीयू आदि सभी राजनीतिक दलों की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के लिए जो घोषणा की है उस पर आगामी चुनाव 2024 में कौन जीत हासिल कर पाएगा.