किसानों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली कूच पर अड़े किसान दिल्ली-हरियाणा, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं. वहीं, इस तनावपूर्ण माहौल को संभाले रखने के लिए भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. जरूरत पड़ने पर आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे हैं. बता दें कि किसान अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, उन्हें हर हाल में दिल्ली जाने से रोका जा रहा है. वहीं, किसानों ने ‘भारत बंद’ का भी ऐलान किया था जिसका पंजाब में काफी असर देखने को मिला.
शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिस बल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंभू बॉर्डर पर स्थिति तनातनी वाली बनी हुई है. हालांकि, पुलिस लगातार स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन भारत बंद के ऐलान से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं, शंभू बॉर्डर पर ही किसान नेता समय-समय पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई तरह की बड़ी बातें भी कर रहे हैं. किसानों का ये आंदोलन आक्रामक रूप न ले इसके लिए हर संभव प्रयास जारी है.
कई मांगों को लेकर प्रदर्शन
आपको बता दें कि अपनी कई मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन पर उतरे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें एमएसपी की गारंटी दी जाए, उनका कर्ज माफ किया जाए और भी कई ऐसी मांगे हैं जिसके लिए किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, इस पर सरकार का कहना है कि किसने के प्रदर्शन के तरीके से आपत्ति है. वहीं, किसान एक बार फिर से अपना पूरा समय इस प्रदर्शन में ही लगा रहे हैं. बताते चलें कि किसानों ने पिछली बार भी आंदोलन शुरू किया था जोकि काफी लंबा चला. हालांकि, उससे कोई समाधान नहीं निकला है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार किसानों के पक्ष में क्या फैसला लिया जा सकता है.