प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी मेरठ से चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल के बारे में बताया और साथ ही विकास की योजनाओं का भी बखान किया. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, 2024 का चुनाव से सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि ये विकसित भारत बनाने के लिए है…
यही समय है, सही समय है- PM
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ये मोदी गरीबी से तप कर आज यहां पर पहुंचा है और इसलिए ही हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा मोदी भली-भांति समझता है. मैंने गरीब की पीड़ा को दूर करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है बल्कि उसका स्वाभिमान भी लौटाया है. पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी बात दोहराई, उन्होंने कहा कि, यही समय है सही समय है और भारत का समय आ गया है…’
“जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा”
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘पहले बहुत से काम असंभव लगते थे, राम मंदिर का बनना भी लोगों का असंभव लगता था लेकिन हमने उसे संभव करके दिखाया है. आज तीन तलाक पर कानून बना है, हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बची है. पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी कहा कि, जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूजा है…’ बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और इससे पहले पीएम मोदी का मेरठ से चुनावी शंखनाद अपने आप में ही बड़ा है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इसका लोकसभा चुनाव के दौरान कैसा असर पड़ता है.