PM Modi: आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पीएम मोदी का बयान, बोले- ‘ये कानूनी फैसला नहीं बल्कि आशा की किरण…’

Lok Sabha2024 ElectionPM Modi: आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पीएम मोदी का बयान, बोले- 'ये कानूनी फैसला नहीं बल्कि आशा की किरण...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद-370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. बता दें कि पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘अनुच्छेद 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है जिसमें भारतीय संसद द्वारा 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले की संवैधानिकता बरकरार रखी गई है. ये उम्मीद, विकास और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के भाई बहनों की एकता की गूंज है…’

मजबूत भारत बनाएंगे- पीएम मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने और भी कई बातें कहीं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि, ‘मैं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के जुझारू लोगों को ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने का हमारा वादा पूरा करेंगे. हम इस बात के लिए समर्पित है कि तरक्की ना केवल आप तक बल्कि समाज के हर उसे पिछड़े तबके तक पहुंचे जिन्हें अनुच्छेद 370 की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट का फैसला केवल कानूनी फैसला नहीं बल्कि आशा की किरण है. ये उज्जवल भविष्य का वादा है और उन एकजुट प्रयासों का सबूत है जिसे हम एक मजबूत और एकजुट भारत बनाएंगे…’

SC ने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को माना वैध
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ 23 याचिकाएं दायर की गई थी. उन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर को अपना फैसला सुनाया. इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ ने अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को संवैधानिक तौर पर वैध माना है. सुप्रीम कोर्ट ने माना कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है…’ बताते चलें कि अनुच्छेद 370 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर ज्यादातर सभी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है, देखने वाली बात होगी कि इस पर और क्या कुछ नया होता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles