साल 2024 में केंद्र में लोकसभा तो पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में जोरों-शोरो से तैयारियां चल रही हैं. ताबड़तोड़ रैलियों का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने 7600 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. बता दें कि साल 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में पहली यात्रा है. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में पीएम का छत्तीसगढ़ दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. वहीं, रायपुर में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने इसके बाद विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, ‘जिनके दामन दागदार है वह आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. जो एक दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे वह आज एक साथ आने के बहाने खोजते हैं. देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए कि अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है…यह लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, मेरे खिलाफ साजिशें रच देंगे लेकिन इन्हें पता नहीं है कि जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता.’
यहां रोजगार के नए अवसर बनेंगे- पीएम मोदी
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में ये दिन बहुत महत्वपूर्ण है. छत्तीसगढ़ को 7000 रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का तोहफा मिल रहा है जोकि इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लिए है, भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर बनेंगे. यहां के धान किसानों से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान रायपुरवासियों को जहां सौगातें दीं तो वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष किया, देखना होगा कि आगामी चुनाव में इन सबका कैसा असर पड़ेगा.