PM Modi in Bhopal: भोपाल की धरती से पीएम मोदी का संबोधन, विपक्ष पर किया करारा प्रहार वहीं जनता को समझाईं ये बातें

0
2505

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर बड़ी-बड़ी बातें कहीं जिसमें विपक्ष का मुद्दा भी शामिल रहा और जो मुद्दा सबसे अधिक चर्चा में बना रहा वह है तीन तलाक. बता दें कि पीएम मोदी ने तीन तलाक को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि ‘अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो पाकिस्तान, जॉर्डन, कतर और इंडोनेशिया जैसे देशों में इसको क्यों बंद कर दिया गया?’

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बड़ी बातों पर अपनी राय दें उन्होंने तीन तलाक को‌ लेकर कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जो भी तीन तलाक के पक्ष में बातें करते हैं जो भी इसकी वकालत करते हैं वह वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय कर रहे हैं… तीन तलाक से केवल बेटियों पर अन्याय नहीं होता बल्कि पूरा घर तबाह हो जाता है…’इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है…’ उन्होंने कहा कि, ‘हमारा संविधान भी सभी लोगों को समान अधिकारों की गारंटी देता है, यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी समान नागरिक संहिता पर जोर दे रहा है लेकिन यह वोट के भूखे लोग गुमराह कर रहे हैं…’ कुल मिलाकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान जहां जनता को जागरूक किया तो इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया.’

तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण है सही रास्ता- पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बीजेपी ने तय किया कि हमें तुष्टीकरण या वोट बैंक के रास्ते पर नहीं चलना है, हम मानते हैं कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टीकरण नहीं है सच्चा रास्ता है संतुष्टिकरण. उन्होंने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां हम संतुष्टिकरण के रास्ते पर हैं. यह रास्ता मेहनत वाला होता है पसीना बहाना पड़ता है…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने इसके बाद‌ गांवों के विकास को लेकर बात कही साथ ही विपक्षियों पर निशाना साधा. देखना होगा कि आगामी चुनाव में इन सभी बातों का कैसा असर‌ पड़ता है.

Also Read -   PM Modi On Congress: ‘ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे हैं, इनके दिल में खटास है...’, गहलोत-पायलट पर जमकर बरसे पीएम मोदी